भारतीय फुटबॉल टीम का कतर से होने वाला वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच टाल दिया गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने कहा, ‘मैच 26 मार्च को भुवनेश्वर में होना था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण मैच पोस्टपोन कर दिया। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ 9 जून को होने वाला मैच भी टाल दिया गया है। नई तारीख अगले हफ्ते तक घोषित कर दी जाएगी।’
फ्रेंच फुटबॉल लीग ने पीएसजी और स्ट्रासबर्ग का शनिवार को होने वाला मैच भी पोस्टपोन कर दिया। इस बीच, 15 मार्च को होने वाली बार्सिलोना मैराथन भी अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई। इसमें 17 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
भारत-ताजिकिस्तान मुकाबला भी टल सकता है
कोरोनावायरस के कारण भारत और ताजिकिस्तान की फुटबाल टीमों के बीच 31 मार्च को ताजिकिस्तान में होने वाला दोस्ताना मुकाबला भी कारण रद्द हो सकता है। भारत को फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई में अपना अगला मुकाबला अब 4 जून को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।