फेड कप टेनिस में चीन के हाथों भारतीय टीम की हार, अंकिता ने पहला सेट जीतने के बाद भी मैच गंवाया
फेड कप एशिया टेनिस जोन ग्रुप एक मुकाबले में भारतीय टीम को चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दुबई में खेले गए मुकाबले में खास बात यह रही कि स्टार प्लेयर अंकिता रैना पहला सेट जीतने के बावजूद मुकाबला हार गईं। चीन की टीम में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप-50 की तीन खिलाड़ी शामिल थीं। वांग के हाथों अंकित…